Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

कुछ लोग

जज़्बात में अक़्सर उलझ कर रह जाते हैं लोग, एक बादल के टुकड़े में आशियाना तलाशते रह जाते हैं लोग। उलझन को सुलझाने में पूरा वक़्त निकल जाता है, ख्वाहिशों की गुलिस्ता सजाने में जीवन व्यर्थ हो जाता है। पत्ते तोड़ शज़र को सजाने में लग जाते हैं लोग। एक बादल के टुकड़े में आशियाना तलाशते रह जाते हैं लोग।। ख़ुद को ढ़क कर कीचड़ उछाला जाता है, अपने दाग से रिश्तों की तस्वीर उकेरा जाता है। जज़्बात में ख़ुद को घायल कर जाते हैं लोग। एक बादल के टुकड़े में आशियाना तलाशते रह जाते हैं लोग।। बाज़ार में हर ओर इल्ज़ाम परोसा जाता है, ख़रीद-फरोख्त को सौदागर भी मिल जाता है। सच्चाई से कुछ इस क़दर बच के निकल जाते हैं लोग। एक बादल के टुकड़े में आशियाना तलाशते रह जाते हैं लोग।।

Social Production of Desire in the Terrain of Market

Desire is usually understood as a psychic phenomenon, produced by individual. In modern period, desire is produced like any other goods, which have innumerable buyers and sellers. It's like American dreams, which are bought and sold in spite of the fact that they have larger social and psychic implications. "Desire production" (Gilles Deleuze and Félix Guattari, Anti Oedipus: Capitalism and Schizophrenia, 1972) is a deleuzean construct, who visualised the "production mentality" from the perspective of desire, which is not a psychic-lack in Freudian sense rather it is a socially produced material, having commercial value in the terrain of market. Like Buddha visualised mind as a social construct, which has no substratum of its own, likewise desire as an individual's fantasy is unreal without territorializing it in context of society and social production. The terrain of market alongwith financial institutions flourish as an imaginary world produced by society

बेबसी

आज बहुत घड़ी बाद लिखने की तमन्ना मुझे खिंच लाया उस पथ पे जहाँ जानने वालों की भीड़ तो है पर समझने वाले शायद ही मिलते हैं ऐसे पथ पे जहाँ चारो और शोर शराबे में इंसान अपने खामोशी को ढूढ़ रहा है खामोशी की क़ीमत हर उस शख्स को पता है जो शोरगुल से सने वीराने में रहता है हर जगह भीड़ हो जाने की जल्दी है मानो हर एक शख्स को ख़ुद से दूर भाग जाने की बेचैनी हो अकेलपन की बेबसी में गाँव के बुजुर्ग राह देख रहे हैं कि जिसे बचपन के मासूमियत में बढ़ते देखा था  वो पेड़ कब बूढ़े सर का छाया बनेगा