कतरा के निकल जाओ हमसे
ख़ुद से दूर मत चले जाना
जवाबों के फिराक में कहीं
सवालों से दूर मत चले जाना
विश्वास करो रिश्तों के बुनियाद में
ये काम आते हैं
कुछ विश्वासघात को ही
जीवन का ऋत मत मान जाना
सुन के देखो कभी आस-पास की कहानियों को
अपने ही कहानी को कहीं जीवन मत मान जाना
पीछे में लोग कुछ भी बोल जाएं
उनके हृदय में बसी मलिनता को
चंद प्यार के बोल से साफ कर जाना
Comments
Post a Comment