खेल खेल में जीवन देखो
पतझड़ देखो सावन देखो
भ्रम में उलझे रावण देखो
पथ भी देखो मंज़िल भी देखो
उलझे मन की अड़चन देखो
पद भी देखो प्रतिष्ठा देखो
सुबहो शाम की प्रतिस्पर्धा देखो
क्रिया देखो प्रतिक्रिया देखो
उन्माद से जन्मी हथकड़ियां देखो
कभी उगते देखो कभी डूबते देखो
उड़ते सुख-दुख के बादल देखो
कभी आते देखो कभी जाते देखो
मायाजाल में भरमाते देखो
रुठते देखो मचलते देखो
खेल खेल में जीवन देखो
Comments
Post a Comment